जीरादेई रेलवे पुल के पास शुक्रवार की संध्या 7 बजे एक युवक अचानक डूब गया।युवक की डूबने की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी।जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुँचकर डूबे हुए युवक की खोजबीन की गई। युवक की पहचान जिरादेई के पूर्वांचल टोला निवासी आलीम हजाम का पुत्र इम्तियाज के रूप में हुई है।