रतलाम महापौर प्रहलाद पटेल ने आज सोमवार 1 सितंबर को दोपहर 1 बजे के लगभग पत्र लिखा कि आगामी दिनांक 2 सितम्बर 2025 दिन मंगलवार को तेजादशमी का पर्व पूरे रतलाम जिले में श्रृद्धा, आस्था एवं हर्षोउल्लास से मनाया जाता है। तेजादशमी के पर्व पर समस्त जाति समाज एवं सर्वसमाज तेजा जी महाराज की आराधना करते है।पूरे मध्यप्रदेश, राजस्थान और देशभर के अन्य इलाको में तेजादशमी ।