पंचायत बादे बाजार के मेन रोड से शासकीय नाली के बाहर अतिक्रमण कर आने जाने वाले को बहुत परेशानी होती है और बाजार के अंदर जितनी भी सीसी रोड हॉट बाजार की गलियां सड़क सकरा होने से आम जनों को परेशानी होती है हट बाजार के दिन भीड़ लग जाने से भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है जितनी भी सीसी रोड की गलियां में उसके ऊपर से तिरपाल पाइप से कब्जा करके रखे हैं।