करोड़ की लागत से पांच अलग-अलग जगह पर सड़कों की होगी मरम्मत, लोक निर्माण विभाग क्रमांक-1 के कार्यपालन अभियंता सीएस विंध्यराज ने शुक्रवार दोपहर 2:00 बजे बताया कि सड़कों की मरम्मत कार्य जल्द शुरू होगा। इसके लिए अधीक्षण अभियंता कार्यालय को प्रस्ताव भेजा गया है। स्वीकृति मिलने पर पचपेड़ी–केवतरा, मल्हार–चिल्हाटी, जोंधरा–उरईबंध व दर्री–गिधपुरी जैसे स्थान शामिल।