कोतवाली टिकैतनगर में सीओ रामसनेहीघाट जटाशंकर मिश्रा की अध्यक्षता में बारहवफात व गणेश चतुर्थी को लेकर पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बुधवार की शाम 4 बजे बैठक आयोजित की गई। जिसमें सभासद राजेश शर्मा फक्कड़, रंजीत गुप्ता याकूब नेता मुन्ना राइन प्रधान शराफत सहित कई लोग मौजूद रहे। कोतवाल जगदीश प्रसाद शुक्ल के द्वारा सभी से शांतिपूर्वक त्यौहार मनाने की अपील की गई।