मंदसौर पशुपतिनाथ की शिवना नदी तूफान पर होने के कारण छोटी पुलिया का मार्ग बंद हो गया जिससे चंद्रपुरा खिलचीपुरा व अन्य क्षेत्र के लोगों को बड़ी पुल घूम कर जाना पड़ रहा है,बारिश का दौर चल रहा है और लगातार नदी नाले ऊफान पर चल रहे पशुपतिनाथ की छोटी पुलिया के दोनों मार्ग पर स्टॉपर लगाकर कर्मचारी तैनात,