गुना में ऑल इंडिया महिला सांस्कृतिक संगठन ने महिलाओं बच्चियों पर अत्याचार बलात्कार नशाखोरी अश्लीलता के खिलाफ 1 सितंबर से 7 सितंबर तक विरोध सप्ताह मनाया। समापन पर 7 सितंबर को जय स्तंभ चौराहे पर प्रदर्शन कर सरकार से महिलाओं बच्चियों पर अत्याचार बलात्कार नशाखोरी अश्लीलता पर रोक लगाने मांग रखी गई।