CHC सोनबरसा में इलाज के दौरान बुधवार/गुरूवार की दरमियानी रात एक 90 वर्ष महिला की मौत हो गए। गुरुवार को 9 बजे के लगभग CHC सोनबरसा यह चर्चा फैल गई थी रात में इलाज के लिए आई 90 वर्षीय महिला के उपचार में काफी विलंब किया गया। इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर काजिम इमरजेंसी के बजाय अपने क्वार्टर में सो रहे थे। उन्हें घर से बुला कर लाना पड़ा।