राधानगर थाना क्षेत्र के कटहलबाड़ी पंचायत में पति ने अपनी पत्नी को साड़ी से गला घोंटकर हत्या कर देने का मामला सामने आया है। इस मामले में मृतका की मां ललिता देवी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने छापेमारी कर आरोपी पति सुकचंद मंडल को गिरफ्तार कर उसे गुरुवार को अपराह्न करीब 5 बजे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।