पन्ना शहर में जश्ने ईद मिलादुन्नबी का पर्व बड़े ही धूमधाम और जोश के साथ मनाया गया। यह दिन इस्लाम के आखिरी पैगंबर हज़रत मुहम्मद साहब के जन्मदिन के तौर पर मनाया जाता है, और इस ख़ास मौके पर पूरा शहर धार्मिक श्रद्धा और आपसी सौहार्द के रंग में डूबा हुआ नज़र आया। सुबह से ही, शहर के मुस्लिम समुदाय के लोग बड़ी संख्या में इकट्ठा होना शुरू हो गए थे।