भिरानी थाना पुलिस ने एनडीपीएस प्रकरण में वांछित सप्लायर रविन्द्र उर्फ रवि (19) निवासी भट्टू फतेहाबाद को गिरफ्तार किया। 3 अगस्त को भादरा पुलिस ने जावेद को 6.57 ग्राम हेरोइन सहित पकड़ा था, जिसने रवि से नशा खरीदने की बात कबूली थी। जांच में रवि की गिरफ्तारी हुई।