गुना के फतेहगढ़ थाना के बमोरी इलाके में 5, 6 सितंबर 2025 को हुई तेज बारिश में आनापूरा और बिलाखेड़ी गांव के दो लोग नदी में बह गए थे। 8 सितंबर को दोनों के शव फतेहगढ़ थाना क्षेत्र के सिंगाखेड़ी गांव की उपरेती नदी में मिले हैं। बिलाखेड़ा निवासी कन्ना बंजारा उम्र 60 साल खेत पर गया था। आनापुरा निवासी बृहद घासीलाल भैंस चराने गया था। पुलिस जांच कर रही है।