नरौरा बांध से गंगा नदी में बड़ी मात्रा में पानी छोड़े जाने का क्रम लगातार चल रह है।शनिवार सुबह आठ बजे नरौरा बांध से गंगा नदी में 161454 क्यूसेक पानी छोड़ा गया।जिले में गंगा का जलस्तर 137.50 पर स्थिर बना हुआ है जो कि खतरे के निशान से 40 सेंटीमीटर ऊपर है। रामगंगा में 17487 क्यूसेक पानी छोड़ा गया, जलस्तर 136.95 मीटर रिकॉर्ड हुआ।