गाजीपुर जिले के जमानियां थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 10 गुमशुदा/खोए हुए मोबाइल फोन बरामद कर उनके मालिकों को बुधवार को सुपुर्द किया है। जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 2 लाख 20 हजार रुपये बताई जा रही है।गाजीपुर पुलिस अधीक्षक डॉ ईरज राजा के निर्देश, यह कार्रवाई की गई है। उल्लेखनीय है कि मोबाइल धारकों ने अपने फोन गुम होने की सूचना सीईआईआर पर मिली थी।