395 छानवे विधानसभा की एक बैठक पीडीए जन पंचायत पखवाड़ा के तहत पार्टी कार्यालय लालगंज में बृहस्पतिवार दोपहर बाद 3:30 बजे संपन्न हुई। बैठक के बाद नवनियुक्त पदाधिकारी का स्वागत किया गया। जिसमें अवनींद्र कुमार दुबे लल्लू को ब्लॉक अध्यक्ष, रविंद्र कोल को विधानसभा उपाध्यक्ष, दिलीप शर्मा को विधानसभा सचिव व छांगुर मौर्य को जोनल सेक्टर प्रभारी (1)का दायित्व सौंपा गया।