राजगढ़ में रविवार की दोपहर 1 बजे को क्लीन एयर फॉर स्काई वीक के तहत नर्सिंग कॉलेज और जिला अस्पताल में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं ने वायु प्रदूषण और इसके दुष्प्रभावों पर जागरूकता फैलाने के लिए रंग-बिरंगी रंगोलियां बनाईं। रंगोलियों में पर्यावरण संरक्षण और प्रदूषण नियंत्रण के संदेश दिए गए।