सोमवार 6 बजे मिली जानकारी के अनुसार मसलिया अंचल क्षेत्र में इन दिनों दिन के उजाले में बालू माफिया ट्रैक्टरों से बालू उठाव और गंतव्य स्थानों तक निर्भीक होकर पहुचा रहे हैं। ताजा मामला अंचल क्षेत्र के रांगा पंचायत के गोवसोल और दलाही पंचायत के बनबाद गांव के बीचोबीच अवस्थित नूनविल नदी से रही है। सोमवार को खबर संकलन के दैरान देखा गया कि ट्रक्टर मालिक काफी...