कमलेश्वर महादेव के दर्शन कर लौट रहे जयनगर निवासी रातडिया खाड़ी की पुलिया के साइड में से रोड के ऊपर से निकल रहा खाड़ी का पानी तेज बहाव में फंस गए। कमलेश मालव एटीएन ने शनिवार सुबह 10 जानकारी देते हुए बताया कि रातडिया पुलिया पर इको वेन फंसने की सूचना मिली थी जिसमें नो लोग सवार थे। रातडिया निवासी चंदन मालव, सुनील मालव, सुमित मालव खाड़ी देखने के लिए गए हुए थे...