महिदपुर के सांदीपनी विद्यालय में हालात देखकर बच्चे परेशान नज़र आए। भीषण गर्मी और पीने के पानी की कमी से विद्यार्थियों को खासी दिक्कत हो रही है। स्थानीय निवासी अजय रघुवंशी ने शनिवार को शाम 4:30 बजे जानकारी देते हुए बताया कि इस नई बिल्डिंग में विद्यालय को संचालित हुए पूरे दो महीने हो चुके हैं, लेकिन अब तक बिजली चालू नहीं की गई है।