इंद्रपुरी थाना की पुलिस टीम ने एक कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान नीरज उर्फ जाट के रूप में हुई है, वह चंचल पार्क, बक्करवाला, दिल्ली का रहने वाला है। यह गिरफ्तारी उन्नत मोबाइल निगरानी, खुफिया जानकारी और सावधानीपूर्वक ट्रैकिंग के बाद की गई। नीरज 12 चोरी और सेंधमारी के मामलों में शामिल है। उसे 2022 में भगोड़ा अपराधी घोषित किया गया था।