समाजवादी पार्टी के युवजन सभा के जिला अध्यक्ष राहुल यादव "बादल" ने पौली ब्लॉक के विभिन्न गांवों में पशुओं में होने वाली बीमारी खंगवा,लम्पी, गलाघोंटू,बुखार सहित अन्य बीमारियों से बचाव को लेकर टीकाकरण हेतु खलीलाबाद जनपद मुख्यालय पर पहुंचकर शनिवार की दोपहर 12:00 बजे मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को दिया ज्ञापन।