डंगराहा ओ0पी0 के द्वारा वाहन जांच के क्रम में कुल 5.10 लीटर विदेशी शराब के साथ 01 मोटरसाईकिल, 01 मोबाईल एवं नकद 170-/ रुपया को जप्त करते हुए एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार। गिरफ्तार अभियुक्त अखलद अली, उम्र 27 वर्ष, पिता शमशाद आलम, सा0 कोचैली टोला, डोरिया, वार्ड नं0 05, थाना डगरूआ, जिला पूर्णिया। अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।