शुक्रवार की प्रात: करीब दस बजे झमाझम बारिश के कारण कैराना ब्लॉक क्षेत्र के गांव नंगलाराई के मजरा खेड़ा में नूरूल्लाह व नूरहसन के मकान धराशायी हो गए। दोनों के मकान बराबर-बराबर में ही थे। गनीमत यह रही कि परिवार के सदस्य बाल-बाल बच गए। जबकि मलबे के नीचे दबने से घरेलु सामान को नुकसान पहुंचा। बताया जाता है कि दोनों व्यक्ति मजदूरी करते हैं।