मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के चौसा-बक्सर मार्ग पर मंगलवार को 1:30 बजे अपराह्न में एक ई-रिक्शा पलटने से चालक समेत पांच लोग घायल हो गए है। घायलों में तीन महिलाओं की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। सभी महिलाएं हकीमपुर गांव की एक ही परिवार की बताई गई है. जिन्हें त्वरित कार्रवाई करते हुए पूर्व जिला पार्षद समेत अन्य स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सीएचसी चौसा भिजवाए.