गुना में मकसूदनगढ़ थाना के बिदोरिया गांव से 20, 21 जुलाई 2025 को लापता हुई तीनों युवतियों का सीसीटीवी फुटेज 24 अगस्त को सामने आया है। तीनों युवतियां एक युवती के पार्टनर संदीप सोंधिया के साथ लापता हो गई थी। गुना एसपी अंकित सोनी ने कहा, तीनों उज्जैन इंदौर सूरत होते हुए खंडवा पहुंची। इंदौर खंडवा से दस्तयाब कर एसडीएम न्यायालय में पेश कर वन स्टाफ सेंटर भेजा है।