ग्राम सारसी के भीमआर्मी के लोगों ने जनपद सदस्य दिलीप जाणा को आवेदन देकर राशि की मांग करते हुए कहा कि, ग्राम सारसी में डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर जी की मूर्ति स्थापना करवाना चाहते है, जिसमे आपके सहयोग की आवश्यकता है। ग्राम सारसी में सोसायटी के पास में शासकीय जगह है, जहाँ पर किसी को कोई आपत्ति भी नही है, ओर जगह भी अच्छी है। जनपद सदस्य से राशि की मांग की