प्रसिद्ध किन्नौर कैलाश यात्रा मंगलवार सुबह 11 बजे के आसपास से शुरू हुआ है।इस यात्रा में सैकड़ो श्रद्धांलु पहुँचे है।यात्रा को लेकर प्रशासन ने पूरी तरह तैयारियां की है। और जगह जगह पर पुलिस व होमगार्ड के जवानों समेत कई अन्य विभाग भी मौके पर मौजूद रहे है।इस पवित्र किन्नौर कैलाश यात्रा के शुरुआती दौर में कैलाश के पहाड़ो पर बादलो का धुँध छाया है।