पनागर थाना पुलिस को मुखबिर के जरिए शुक्रवार सुबह 9 बजे सूचना मिली की एक व्यक्ति ग्राम खरोद व आसपास जंगल से मवेशियों को अवैध रूप से बेचने या काटने के उद्देश्य से पिकअप वाहन मे भरकर तस्करी कर रहा है।सूचना पर पुलिस ने टीम गठित कर भरदा शारदा मंदिर के पास वाहन रोका वही वाहन चालक चकमा देकर मौके से वाहन छोड़कर फरार हो गया।वही डाले में बंधे 3 गौवंश को मुक्त किया गया।