दरअसल गर्रा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद आसपास की कॉलोनी में भी पानी तेजी से बढ़ रहा है। बरेली मोड़ स्थित आवास विकास के पास हरीपुरम कॉलोनी में कुछ लोग अपने घरों में फंस गए। सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। और घरों में फंसे लोगों का रेस्क्यू पर उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया।