साइबर फ्रॉड के मामले में नागौर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक पीड़ित को राहत दिलवाई और उसके खाते में ₹29400 वापस रिफंड करवा दिए। साइबर ठग ने क्रेडिट कार्ड के चार्ज बंद कराने के बहाने नागौर के मोहम्मद शोएब के साथ ₹36800 की ठगी की। इसमें से ₹29400 पुलिस ने वापस रिफंड करवा दिए, नागौर के एसपी ऑफिस में शुक्रवार शाम 7:00 बजे प्रेस नोट जारी कर यह जानकारी दी।