सुनार समाज की आराध्य देव भगवान अजमिढ़ देव जी की जयंती आज देश भर में सुनार समाज के द्वारा भव्य रूप से मनाई गई। मंडला में बुधवार चौक पर मध्य प्रदेश स्वर्णकार समाज कल्याण समिति जिला मंडला के द्वारा सुंनार समाज की आराध्य देव भगवान अजमिढ़ देव जी जयंती मंगलवार को शाम 4:30 बजे मनाई गई।कार्यक्रम की शुरुआत में सुनार समाज के द्वारा बुधवारी चौक से रैली निकाली गई।