खबर अयोध्या जनपद के रुदौली नगर पालिका परिषद की है, जहां के वीर अब्दुल हमीद वार्ड में हो रहा नाला निर्माण कार्य अचानक रोक दिया गया है, जिससे वार्ड के लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है, नाला निर्माण कार्य आधा अधूरा पड़ा हुआ है, तो वहीं आगामी बारा रबी उल अव्वल का पर्व बिल्कुल नजदीक ही है, जिसमें भारी संख्या में लोगों के एकत्र होने की संभावना है।