थाना बड़गांव पुलिस ने गोली मारकर युवक को घायल करने के मामले में फरार चल रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से तीन अवैध तमंचे 6 जिंदा कारतूस और दो बिना नंबर की मोटरसाइकिल बरामद की गई। पुलिस के मुताबिक 2 सितंबर 2025 को गांव महेशपुर निवासी राम भूल ने तहरीर देकर बताया था कि उसके भाई नरेंद्र को जान से मारने की नीयत से गोली मारी गई।