सनैया पंचायत स्थित बेलछी गांव में शराब पीकर हंगामा कर रहे एक युवक को मंगलवार 2 बजे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि बेलछी गांव निवासी अशोक सिंह लगातार शराब के नशे में उपद्रव मचाते थे। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत अरियरी थाना पुलिस से की। शिकायत के आधार पर थाना अध्यक्ष अवधेश सिंह के नेतृत्व में छापेमारी की गई।