मुरैना जिले के अंबाह कस्बे में पत्नी के प्रेम संबंध उजागर होने पर संतोष शर्मा ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली।जांच में पता चला कि पत्नी राखी शर्मा और मुकेश कुशवाह के बीच प्रेम प्रसंग था।मुकेश ने राखी का फोटो अपने हाथ पर गुदवा रखा था।पोस्टमार्टम में मौत का कारण जहर पाया गया।पुलिस ने दोनों के मोबाइल से चैट-ऑडियो जब्त कर उन्हें हिरासत में लिया और जांच जारी है।