हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश से कांगड़ा एयरपोर्ट पर खतरा मंडराने लगा है,मंडी पठानकोट नेशनल हाईवे पर स्थित कांगड़ा एयरपोर्ट के पास हुए भूस्खलन से सुरक्षा दीवार के कई खंभे क्षतिग्रस्त हो गए हैं, उपमुख्य सचेतक केवल ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और जिला प्रशासन व एयरपोर्ट अथॉरिटी को तुरंत ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए।