केबिनेट मंत्री JS नेगी 10 सितंबर से 20 सितंबर, 2025 तक किन्नौर जिला के प्रवास पर रहेंगे।राजस्व मंत्री 10 सितंबर को आई.टी.डी.पी भवन रिकांग पिओ के सम्मेलन कक्ष में स्थानीय क्षेत्र विकास प्राधिकरण की बैठक की अध्यक्षता करेगे तथा 11 सितम्बर को विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण की बैठक की अध्यक्षता करेंगे।खबर की जानकारी DPRO ने शनिवार शाम 5 बजे मेल के माध्यम से दी है।