नागौर पुलिस ने रविवार को साइबर ठगी के एक बड़े खेल का पर्दाफाश कर 3 जनों को नागौर शहर से गिरफ्तार किया है। ये आरोपी बैंक खातों में साइबर ठगी के रुपए डलवा रहे थे और फिर क्रिप्टो के माध्यम से अवैध राशि को वैध करने का भी खेल चल रहा था। एसपी ऑफिस ने रविवार शाम 6:30 बजे प्रेस नोट जारी कर इस कार्रवाई का खुलासा किया है। आरोपियों से 21 ATM,6 मोबाइल मिले हैं।