लखीमपुर खीरी जिले के नकहा ब्लॉक के नौव्वापुर गांव में शनिवार सुबह दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। नौव्वापुर से बिल्हौरा जा रही बड़ी नाव टूटा पुल का शिकार बन गई। तेज बहाव में अनियंत्रित होकर नाव पुल के पिलर से टकराई और देखते ही देखते पलट गई। नाव में करीब 20 लोग सवार थे। हादसे के बाद अफरातफरी मच गई। ग्रामीणों की हिम्मत से अधिकांश लोग तैरकर बाहर निकल आए है।