मंगलवार को बहसूमा के राहवती गांव के पास दो गैंग के बीच हुई गैंगवार के दौरान ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गई थी। दो बाइकों में भी आग लगा दी थी। मामले में बहसूमा पुलिस ने बुधवार की रात 12 इस मामले में पांच लोगों शिवम उर्फ गोलू ,रजनीश, ऋषभ ,विनीत व अमन को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ कर पांचो लोगों को गुरुवार दोपहर 2 बजे कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेजा।