दरिहट में विधायक फतेबहादुर सिंह ने किया सड़क व नाली निर्माण कार्य का उद्घाटन। डेहरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक फतेबहादुर सिंह ने मंगलवार को शाम क़रीब 4 बजे डेहरी प्रखंड अंतर्गत ग्राम दरिहट वार्ड संख्या-01 में पीसीसी सड़क एवं नाली निर्माण कार्य का शुभ उद्घाटन किया। यह सड़क अभय मास्टर के घर से जयनाथ वर्मा के घर होते हुए देव कुमार के घर तक बनाई गई है।