लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के कुंजबोना लब्दाघाटी में बीते बुधवार देर रात को एक ट्रक का ब्रेक फेल हो जाने से सड़क किनारे जाकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घटना में जाल माल की कोई क्षति नहीं हुई है। चालक व उपचालक दोनों सुरक्षित हैं। जानकारी के अनुसार ट्रक संख्या जेएच 10 सीबी 1072 छोटा सूरजबेड़ा से सीमेंट खाली कर लिट्टीपाड़ा की ओर आ रहा था।