घटना सलखुआ थाना के सितुआहा गांव का है जहां पुरानी रंजिश को लेकर अंगद यादव को गांव के ही बेचन यादव लोहे के रड एवं धारदार हथियार से बेरहमी से मारा फिर गला में फंदा डालकर जान लेने की कोशिश किया। हालांकि ग्रामीणों के बीच बचाव से किसी तरह जान बचा।तत्काल जख़्मी CHCसलखुआ लाया।जहां प्राथमिक उपचार कर चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया।जहां जख़्मी का इलाज चल रहा है।