शनिवार की दोपहर लगभग 3 बजे गुरारू औद्योगिक क्षेत्र में कार्य के दौरान एक मजदूर की छत से गिरकर मौत हो गई। मृतक की पहचान कोंच थाना क्षेत्र के तरारी दौलतपुर निवासी 30 वर्षीय जयराम यादव पिता देव नारायण यादव के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही गुरारू पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।