नगर कस्बे के डाक बंगला रोड पर अग्रवाल धर्मशाला पर पंजाब बाढ़ राहत सहायता शिविर केंद्र पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी आश्रम द्वारा आज राशन समाग्री वो 10100 रुपए देकर सहयोग किया । वही आश्रम की संचालिका हीरा बहन द्वारा बताया गया कि सोशल मीडिया पर चली मुहिम का हम भी एक हिस्सा बन रहे ह,जिसको लेकर उनकी टीम ने भी सहयोग किया।