शुक्रवार को ईद उल-मिलाद उल-नवी पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए औरंगाबाद जिले के विभिन्न स्थलों पर पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है। पुलिस बलों की तैनाती सभी सार्वजनिक स्थलों, मस्जिदों, दरगाहों एवं संवेदनशील स्थलों पर की गई है। प्रतिनियुक्ति के बाद पुलिसकर्मियों द्वारा लोगों की हर गतिविधियों पर कड़ी नकारेखी जा रही है।