नैनी थाना क्षेत्र के महेवा पूरब पट्टी नई बस्ती निवासी मोहनलाल भारतीया का 12 वर्षीय बेटा शरद भारतीया शुक्रवार शाम को संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हो गया था। परिजनों के द्वारा उसका हर जगह हर संभोग खोज किया लेकिन कहीं पता नहीं चल रहा। लगभग रात 12 बजे के करीब परिजनों ने नैनी थाना पर शिकायत भी किया। शनिवार को बालक का शव झाड़ी में देखा गया तो सनसनी फैल गई।