जदयू प्रवक्ता पर बरसे राजद नेता व संदेश विधानसभा के पूर्व विधायक अरुण यादव, बोले– एनडीए से आए प्रत्याशी 80 हजार वोट से हारेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा के पूर्व विधायक के द्वारा भी राजद और भाकपा माले पार्टी पर गाड़ने को कहा जा रहा है तो उनका भी घमंड इस बार चुनाव में टूट जाएगा।हमलोग संदेश की जनता के बीच सालों रहते है और चुनाव के समय में सब लोग आ जाते है।