बगोदर थाना क्षेत्र के माहुरी में मंगलवार को नहाने के दौरान नहर में डुबने से एक वृद्ध महिला की मौत हो गई। मृतक महिला का नाम बंधनी देवी 60,वर्ष है।वही घटना के बाद आस के लोगो की भीड जमा हो गई और लोगो ने उसे नहर से निकाला तबतक काफी देर हो चुकी थी। जानकारी मिलने पर बगोदर पुलिस घटनास्थल पहुंच कर मंगलवार की शाम छह बजे शव को जब्त कर ली।