लगभग एक माह से हाथियों का झुंड टाटीझरिया प्रखंड क्षेत्र और इसके सीमावर्ती इलाके में तबाही मचाए हुए है। रविवार शाम 4 बजे मिली जानकारी के अनुसार हाथियों ने इसबार टाटीझरिया प्रखंड के बेड़म पंचायत के सीमावर्ती इलाका अंबाडीह में तीन घरों और गांव के प्राथमिक विद्यालय को अपना निशाना बनाया। हाथियों ने रंजन गंझू, युगल गंझू, बंधन गंझू के घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया।